Raipur, 31 October 2024/ Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai has today paid tribute to the country's first Deputy Prime Minister and Home Minister, Late Sardar Vallabhbhai Patel on the occasion of his birth anniversary at the Bagiya CM office of Jashpur district. Recalling the contribution of Iron Man Sardar Patel to the country, the Chief Minister said that Sardar Patel was known for his patriotism, strong will and courage. He had a leading role in the country's freedom struggle. MLA Mrs. Gomti Sai was also present on this occasion.
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में सरदार पटेल जी की अविस्मरणीय भूमिका को देखते हुए उनकी स्मृति और सम्मान में प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और विकास का मूल स्तंभ होती है। भारत विविधताओं का देश है, जहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि एकजुट होकर अपने प्रदेश और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।